Visitors have accessed this post 485 times.

सासनी (हाथरस) : विश्व योग दिवस पर गांव रूदायन स्थित राजीव वर्मा एवं सुनील शर्मा सीएचस केन्द्र पर योग शिविर लगाकर योग से होने वाले फायदों के बारे में संयुक्त रूप से बताया गया। शिविर में महिला पुरूष एवं युवक युवतियों ने सहभागिता की।
शुक्रवार को योगाभ्यास के दौरान वीएलई विक्रम सिह कुशवाह ने कहा कि एक दिन योग करने से कुछ हासलि नहीं होता। यदि प्रतिदिन हम योग करेंगे तब ही निरोगी रह सकेंगे। क्योकि योग एक दवा के समान है, यदि योग करना बंद कर देंगे तो रोग हमे घेरने लगेंगे। हमारे पूर्वज योग के माध्यम से शरीर से आत्मा को निकालकर मृत्युलोक से दूसरे लोगों का भ्रमण करते थे। मगर आज हम गलत खानपान और गलत रहन सहन के कारण रोगी हो गये है। इससे बचने के लिए योग ही एक मात्र साधन है। ं
दूसरी ओर विजयगढ रोड स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर में सीएचसी वीएलई राहुल कुशवाह द्वारा शिविर लगाकर योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का उद्घाटन जिला प्रबंधक सीएसी प्रदीप सिंह व प्रधानाचार्य मनोज सारस्वत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर किया। बच्चा पार्क में भी योग शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने योगाभ्यासकर विश्व योग दिवस को धूम धाम से मनाया। के एल जैन इ।अर कालेज में एसडीएम हरीशंकर यादव व प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर योग शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें शिक्षकों और अभिभावकों के अलावा विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी विश्व योग दिवस को बडे उत्साह से मनाया गया। योगाभयास के दौरान प्रशिक्षुओं ने
सूर्यनमस्कार ,व्यायाम कराये इस अवसर पर धर्मवीर पाठक ,नीरज कुमार , अनिल कुमार शर्मा , पूजन सिंह राजेश कुशवाह ,मनोहर जोशी ,रजनीश देवी ,बालकिशन , सरोज देवी, सरोज सिंह, माधवी, मंजू शर्मा, विमलेश देवी, रजनी देवी, सुखवीरी, आरती, सोनियां, हरिओम शरण आदि उपस्थित रहे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : चटपटी दाल गुजिया बनाने की घरेलू रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp