Visitors have accessed this post 498 times.

सिकंदराराऊ / के गांव महामई सलाबत नगर में आज भारतीय जनता पार्टी के बिधायक बिरेन्द्र सिह राणा व उपजिला धिकारी राम जी मिश्र ने मय लेखपाल टीम के साथ पीपल का पौधा लगाकर व्रछा रोपड़ किया इस मौके पर नितिन पुंढीर लोकेश चौहान आदि लोग थे वही तहसील परिसर में भी आज उपजिलाधिकारी राम जी मिश्र ने अपनी तहसील परिसर के कर्मचारियो के साथ अशोक का पौधा लगाकर वृक्षा रोपड़ किया जिसके उपलब्ध मे उपजिलाधिकारी राम जी मिश्र ने कहा कि पेड पोधा लगाना हर व्यक्ति का परम धर्म है जिससे हमे पर्यावरण मिलता है और शुद्ध हवा भी मिलती है दूसरी तरफ कोतवाली परिसर मे आज किया गया वृक्षा रोपण का आयोजन थाना प्रभारी डीके सिशोदिया और क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने वृक्षारोपण कर पानी लगाया वही प्रभारी डीके सिशोदिया ने कहा कि एक पेड को लगाकर उस की देखभाल करना हर आदमी फर्ज होता वहीं क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पेड पोधा लगाने के बाद हमे उसकी सिचाई करनी चाहिए जिससे पेड के बडा होने के बाद हमे ठंडी हवा मिलती है और आने वाली बीमारी पर भी काफी अंकुश लगता है पोधा रोपण करने वालों मे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी डीके सिशोदिया / क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / एस आई रामशरण सिंह / एस आई श्याम सिंह / मुंशी गोड सहाव / मुंशी अनिल पांडे / सहित आदि पुलिस टीम थी वही नगर पालिका परिषद सिकन्द्राराऊ में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार कस्य्यप व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरोजदेबी के साथ नगर पालिका परिषद की नेहरू जी पार्क में पौधा लगाकर वृक्षा रोपड़ किया इस मौके पर इमरान मलिक सभासद शमी अख्तर कुरैसी सभासद नबाब चौधरी सभासद मुसीर खा सभासद बबलू अंसारी सभासद नबेद कुरेशी फहीम अंसारी सभासद आदि लोग उपस्थित थे

INPUT – Ravindra yadav

यह भी देखे : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp