Visitors have accessed this post 656 times.

सासनी। पौधे केवल धरती का श्रंगार नहीं करते बल्कि हमारी जिन्दगी का आधार भी है। निश्चित रूप से हमें पौधों के प्रति जागरूक होकर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पौधा रोपण करते हुए हर व्यक्ति को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही जब तक वह छाया या फलदार न हो जाए उसकी देखभाल एक पुत्रवत करनी चाहिए।
यह उद्गार शनिवार को परशुराम सेवा संगठन के बैनततले श्रीकृष्णजन्माष्टमी के दौरान आयोजित पौधारोपण कार्रक्रम के दौरान वयोवृद्ध पदाधिकारी ओमप्रकाश पचैरी ने प्रकट किए। उन्होंने सभी से अपने जीवन मे कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी एक वर्ष तक परवरिश करने की अपील की। कार्रक्रम की शुरुआत सासनी-जलेसर रोड स्थित कार्यालय में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना और आरती के साथ कार्यालय के बाहर एवं कोतवाली परिसर, टीचर कॉलोनी और इगलास रोड तथा आस-पास कई जगहों पर पौधारोपण किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षण पहलवान सिंह ने संगठन के साथ पौधारोपण किया। संगठन कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामाजिक सहयोग की शपथ ली। कार्रक्रम में मुख्य रूप से अशोक शर्मा (संरक्षक), नरेंद्र कुमार शर्मा, जनार्दन पाठक, कृपा शंकर शर्मा, गिर्राज किशोर शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, जितेंद्र पाठक, राजकुमार पाठक, नवीन शर्मा, देवेंद्र पाठक राजकुमार शर्मा,अशोक शर्मा, बन्टी शर्मा,भूप्रकाश उपाध्याय,संदीप शर्मा,मोनू शर्मा, अनिल शर्मा, सारांश शर्मा, महेश शर्मा,सुनील शर्मा, आदेश पाठक,नवीन शर्मा,तरुण भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, विद्यानिवास उपाध्याय, अर्जुन शर्मा,गौरव पाठक, सुभेंद्र पाठक, मोहित उपाध्याय, कौशल कुमार शर्मा, सचिन शर्मा, आदि सहित कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्रकर्ता मौजूद रहे।

INPUT : AVID HUSSAIN

यह भी देखे : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp