Visitors have accessed this post 521 times.

दिल्ली : मोदी सरकार पार्ट -2 के 100 दिन हुए पूरे तो मोदी कहीं अपने चाहने वाले के दिलों में तो कहीं विपक्ष के निशाने पर है , मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं , और इन 100 दिनो में कयी ऐतिहासिक और साहसिक कदम भी मोदी सरकार में उठाये गये , मोदी सरकार के इन ऐतिहासिक निर्णय का पूरी दुनिया पर खासा असर देखने को मिला है, जहाँ पर लोगो का भरोसा बरहा ,वहीं मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में कश्मीर से अनुछेद 370 act हटा जिससे वहां के लोगो को जीने की नई राह मिली , तीन तलाक़ बिल आया जिससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिल सके , सडक सुरक्षा को लेकर कड़ी कदम उठाये गये ,आतंकवाद की कमर तोडी और आतंकवाद पर लगाम लगाई और बैंकों के विलय जैसे अनेकों ऐतिहासिक और साहसिक काम देश हित में किये गये , हिन्दुओं की भावनाओं से जुड़ा सबसे बड़ा मुद्दा राम मन्दिर जो अभी तक सुलझ नही पा रहा है, उसके लिये भी प्रयास जारी कर दिये गये हैं , हां यह बात जरूर है कि उधोग धन्धों में आयी मंदी एवं बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर विरोधी मोदी सरकार को असफल बता रहे हैं ।

संक्षेप में सभी चुनौतिया

बता दे ,मोदी सरकार पार्ट 2 में सबसे ज्यादा बडा और सबसे पहला अहम फैसला तीन तलाक़ बिल और जम्मू-कश्मीर में अनुछेद 370 को निष्प्रभावी करना रहा , मोदी सरकार ने सडक हादसो को बचाने के लिये सडक सुरक्षा नियमों को बनाने के लिए, मोटरव्हीक्ल एक्ट 2019 लागू किया जिससे कि ज्यादा हादसे ना हों,
मोदी सरकार ने देश में आर्थिक सुधार की दिशा में कयी अहम कदम उठाये , इस ही दौरान 10 सरकारी बैंकों को विलय करके चार बड़े बैंक बनाने का एलान किया, इस विलय से बैंकों को बढ़ते NPA से राहत मिलेगी ,साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ मुहैया कराई जायेंगी।

मोदी का मिशन फिट इंडिया

मोदी सरकार ने अपनी पार्ट 2 सरकार में नई जनता को फिट रखने के लिये एक नया अभियान चलाया जो कि खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की।

रिपोर्ट : दीपिका पाथरे