Visitors have accessed this post 1518 times.

हाथरस : शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है छात्रों का सर्वांगीण विकास करना। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाठयक्रम के साथ साथ पाठ्येतर गतिविधियों, क्रिया कलापों, पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन किया जाता है जिससे प्रत्येक
छात्र के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर आने व निखरने का मौका मिल सके।
नुक्कड़ नाटक भी इन्हीं क्रिया-ंउचयकलापों में शामिल है। विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कमला बाजार व सादाबाद गेट, हाथरस
में वहाँ के नागरिकों को जागरुक करने के लिए किया गया।
इस कार्यक्रम में कक्षा चार से कक्षा दस के छात्र-ंछात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक भाग लिया। गीत और थियेटर का उपयोग कर एक बहुत शक्तिशाली और सूचनात्मक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिज्ञा समारोह का भी आयोजन किया गया । इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताया
कि वे स्वयं को और अपने आस-ंपास के वातावरण को स्वच्छ रखें ताकि वे बीमारियों से बच सकें। वैज्ञानिक दृष्टि से तो स्वच्छता का महत्त्व है ही साथ ही आध्यात्मिक दृष्टि से भी स्वच्छता मन को एकाग्र बनाने व अन्तर को प्रसन्न
बनाने का एक कारगर साधन है। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती नीना
चाकू जी के मार्गदर्शन के साथ हुआ।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चाकू जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन क्रिया कलापों को कराए जाने का प्रमुख उद्देश्य
यह है बच्चों के माध्यम से सरल तरीके से लोगों तक यह संदेश पहुँचा सके कि वे अपने वातावरण को स्वच्छ रखे और भविष्य में भी ऐसी क्रिया कलापों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

 

रिपोर्ट : लकी शर्मा

यह भी देखे : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp