Visitors have accessed this post 1167 times.

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने हर रोल में फिट बैठतें हैं, हर रोल को वह बखुवी निभाते हैं, ऐसे ही उन्होने 2020 में रेलीज होने वाली फिल्म में किया है,
आपकों बता दें कि इस फिल्म का नाम है लक्ष्मी बॉम्ब जिसमें अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका निभाते नज़र आयेंगे । अक्षय कुमार इस फिल्म में ट्रांसजेंडर की मुख्य भुमिका में रहेंगे जो कि एक टिपिक्ल कैरेक्टर में है लेकिन अक्षय कुमार के लिये कोई भी कैरेक्टर मुश्किल नहीं होता है, वह हर कैरेक्टर को दिल से निभाते हैं ,लेकिन अपनी नयी फिल्म “लक्ष्मी बॉम्ब” के लिये वह एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी, क्यूंकि अक्षय कुमार ने “लक्ष्मी बॉम्ब” का पोस्टर रिलीज़ किया है , जिसमें वह दुर्गा माँ की मुर्ति के सामने खड़े थे, एक महिला के अवतार में , अक्षय कुमार ने लाल साड़ी, माथे पर लाल बड़ी बिन्दी और गुस्से से लाल हो रखे हैं , अक्षय कुमार ने अपने इस नये लुक को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि
नवरात्रे में आप अपने अन्दर की देवी को नमन करते हैं और असीम शक्ती को सेलीब्रेट करतें हैं , इस खास मौके पर मैं अपनी लक्ष्मी लुक की तस्वीर शेयर कर रहा हूँ ,एक ऐसा किरदार जिसके लिये में एक्साइटैड भी हूँ और नर्वस भी हूँ , लेकिन असली जिन्दगी तो तभी शुरु होती है जब आप अपने कॉमफ़ोर्ट ज़ोन से बहार निकलते हो ,,,है ना,,,!!!!


पोस्टर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पोस्टर किसी महिला के साथ हुए अत्याचारों की आत्मकथा कह रहा है जिसकी आत्मा
किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करके अपना बदला लेने आई है, ये फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो कि दक्षिण फिल्म मुनी 2 की हिन्दी रिमेक फिल्म है , फिल्म को डायरेक्ट राघव लॉरेंस ने किया है , राघव लॉरेंस साउथ के एक बड़े कलाकार हैं जो कि हमें मास फिल्म में देखने को मिले थे, उसके बाद राघव ने खुद डायरेक्ट की मुन्नी , मुन्नी 2 जिसमें एक ट्रांसजेंडर का रॉल भी खुद उन्होने किया था। अब वह मुन्नी की ही हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमें एक ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा करने के लिये बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लिया है, फिल्म में कायरा आडवाणी भी होंगी, जिन्होने भी इस फिल्म का पोस्टर रेलीज किया है , फिल्म 22 मई 2020 को थ्रेटर में लगेगी।

रिपोर्ट : दीपिका पाथरे

 

यह भी पढ़े : समुद्र का सबसे बड़ा और विशाल जीव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp