Visitors have accessed this post 679 times.

हाथरस। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में निर्धन परिवारों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस के भव्य पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने फीता काटकर किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मा0 मंत्री को बुके भेटकर उनका स्वागत किया। इसके उपरान्त मा0 मंत्री, मा0 सांसद, मा0 विधायकगण ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता मा0 सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री/ मा0 मंत्री पंचायती राज विभाग उ0प्र0 श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने प्रतिभाग किया।
प्रभारी मंत्री नें सभी नवविवाहित वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होने सामूहिक विवाह के लिये स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब के अन्तिम छोर तक लाभ पहुॅचा है। इसके अलावा इस विवाह समारोह में सभी लोगो का आपसी सामंजस्य तथा एक दूसरें के प्रति लगाव को दर्शाता है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न धर्म तथा समुदाय के लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। उन्होनें योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी।
मा0 सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने नवदाम्पत्य को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्होने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मा0 मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्ति असहाय लोगो का विवाह किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय एवं धर्मो के रीति रिवाजों के अनुसार व्यवस्था की जाती है। मा0 सदर विधायक हरीशंकर माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा तथा अन्य अतिथिगणों ने नवविवाहितों को आशीष वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नवविवाहित लाभांवित वर एवं वधू को मंगलमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत इस योजना से लाभांवित सभी नवविवाहित युगल को 35 हजार रूपये और 10 हजार रूपये धनराशि का सामान जिसमें बक्सा, दीवार घडी, गद्दे, कम्बल, कपडे, गहने, सिंगारदान तथा अन्य घरेलू सामान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 305 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसके तहत हिन्दू धर्म के जोडों का विवाह गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य तथा अन्य पंण्डितों के मंत्रोंच्चार से वर वधू को पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह कराया गया तथा काजी ने मुस्लिम वर-वधू का निकाह सम्पन्न कराया। जिला स्पोर्टस स्टेडियम में एक भव्य पंण्डाल के रूप में कुल 305 विवाह मण्डल में पूरें विधि विधान से शादी अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। सभी वर-वधुओं के लिए अलग-अलग हवन कुण्ड की व्यवस्था की गई थी।
विवाह सम्पन्न होने के उपरान्त सभी जोडों, उनके परिजनों के अलावा समस्त आगन्तुकों के लिए जिला प्रशांसन की ओर से कि भोजन के लिए भी व्यवस्था कराई गई थी।मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। सामूहिक विवाह आयोजन का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह ने किया। विवाह कार्यक्रम के बाद नवविवाहित युगल तथा वर-वधू पक्ष के परिजनों ने पंडाल में भोजन किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नगर पालिका हाथरस आशीष शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जगदम्बा प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, एसडीएम हाथरस नितीश कुमार सिह, एसडीएम सादाबाद रामजी मिश्र, एसडीएम सासनी हरी शंकर यादव, एसडीएम सिकन्द्रराराऊ विजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डीपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बीएसए हरीश जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, डीएसटीओं, सहित बडी संख्या में मौजूद अधिकारियों जनप्रतिनिधियों पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों ने नवविवाहित युगलों को शुभकामनायें दी।

INPUT – Vikram rajpoot

यह भी पढ़े : इन पौधों को घर में लगाने से नहीं आएंगे मच्छर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp