Visitors have accessed this post 897 times.

अतरौली क्षेत्र के हउआ चौधरी एमएलसी प्रत्याक्षी ने शिक्षको के साथ चुनाव को लेकर हुई बैठक शिक्षको के साथ केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली में की । सपा एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ से आगरा खण्ड से शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ रहे हेवेन्द्र सिंह उर्फ हऊआ चौधरी का स्वागत फूल मालाओ से किया गया। प्रवक्ता एम एल यादव के नेतृत्व में एक लाख रुपये की धनराशि शिक्षकों ने चुनाव में सहयोग हेतु भेंट की। इस दौरान प्रधानाचार्य सतीश चंद वार्ष्णेय, एमएल यादव, मोती लाल, रामबाबू, राकेश चौधरी, राकेश लोधी, धनंजय शर्मा, दिलीप पाठक, अनिल शर्मा, जेपी वर्मा, छत्रपाल राघव, श्योदान सिंह, ओम कुमार राघव आदि थे।

INPUT – Madan