Visitors have accessed this post 635 times.

सासनी(हाथरस): कोतवाली चौराहे से गंदे नाले तक एनएचआई द्वारा सडक के किनारे बनाए गये नाले के ऊपर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत एसडीएम तथा एनएचआई अधिकारियों को काफी समय से मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से सडक के किनारे से अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ कराया।

बता दें कि सुबह से ही एनएचआई अधिकारियों की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस का सहयोग लेने के लिए कोतवाली में डेरा डाल दिया। अचानक कोतवाली चौराहे से अतिक्रमण हटाने का कार्र शुरू किया गया। जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में लोगों ने अपने फैले सामान और बोर्ड तथा होर्डिग आदि को समेटना शुरू कर दिया। मगर एनएचआई के महाबली के सामने जो भी सामान आया उसे सडक से हटाया गया। और रास्ते को साफ किया गया। वहीं एनएचआई अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में भी हिदायत दी गई थी। कि सडक के किनारे अतिक्रमण न करें मगर अतिक्रमण करने से कारण मार्ग में घटना दुर्घटना की संभावना को भांपते हुए यह कार्रवाई की गई है। वहीं एसडीएम हरीशंकर यादव ने बताया कि फिर से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण हटवाने में एसडीएम के अलावा कानूनगो शिवा यादव, एसएचओ अश्वनी कौशिक, कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार, एसआई शांतिशरण यादव, एसआई संजय पाल राघव, देवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, कयामुद्दीन, गौरव पुरी, विजय कुमार, अनुज कुमार, अजय देशपाल, अनिल चौधरी, तथा एनएचआई के हेमंत राजपूत, मोहित शर्मा, भवानी सिंह, राममेअर, रवि कुमार, हरवेश आदि मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन