Visitors have accessed this post 328 times.
सासनी(हाथरस): अपनी छाती से लगा लेना भारत मां मैं अपनी मां की बाहों को छांड आया हूं- इन्हीं पंक्तियों के सीआरपीएफ ने अपने उन 40 जवानों को एबीजी नर्सिंग होम पैरामैडिकल कालेज में याद किया जो आज ही के दिन पाक समर्थित आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमले ने पूरे देश को थर्रा दिया था।
पुलवामा शहीदों की याद में प्रधानाचार्य एलन शर्मा ने बताया कि वैसे तो 14 फरवरी को श्वैलेंटाइन डे अर्थात प्रेम दिवस मनाया जाता है, लेकिन पिछले साल आतंकियों ने अपने नापाक इरादे पूरे करने के लिए यही दिन चुना. जब देश के शहरों में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा था तब पुलवामा ) में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया।. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमला एक ऐसी हृदय विदारक घटना थी जिसने पूरे देश को शोक संतप्त किया और कश्मीर में पाक समर्थित आतंकवाद की दुनिया के सभी देशों ने कड़ी आलोचना की। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है। और देश शहीद जवानों को सलाम कर रहा है। शहीदों की याद में बच्चों ने कविता पाठ किए। इस दौरान डा. राजेश गौतम, राजकुमार, अरूण कुमार, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।
इनपुट : आविद हुसैन