Visitors have accessed this post 1512 times.

सिकंदराराऊ : नगरपालिका के समीप एक युवक का सब मिलने से सनसनी फ़ैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के सब को अपने कवजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा मृतक की शिनाख्त दीपक कुमार पुत्र स्त्य पाल निवासी पुरदिल नगर हुई घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के भतीजे ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को बताया कि मेरे चाचा बीमार रहते थे और सराब पीने के आधीन थे फिलाल पुलिस ने मृतक के भतीजे की दी गई तहरीर के आधार पर पोस्टॉर्टम के लिए हाथरस भेजा है |

INPUT – Ravindra yadav