Visitors have accessed this post 2626 times.

सासनी (हाथरस) : लॉक डाउन के चलते सभी के कारोबार ढप्प हो गये है। इसके साथ ही सडक पर डेरा डाले बंजारा जाति के लोगों के भी काम बंद होने के कारण वह भुखमरी के कगार पर है। इन लोगों की मजबूरी और लाचारी को भांपते हुए तहसीलदार निधि भारद्वाज ने गरीबों के बच्चों को दूध के पैकेट बांटे।

तहसीलदार ने कोतवाली चौराहा, तथा उसके आस-पास रहने वाले गरीब लोगों को दूध के पैकेट बांटते हुए बताया कि ऐसे माहौली में सामाजिक संस्थाओं को भी आना चाहिए और प्रशासन से मिलकर ऐसे लोगों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश चीन से आई महामारी के कारण काफी डरा हुआ है, ऐसे में सामाजिक संस्थायें भी सामने नहीं आ रही है, वह संस्थायें प्रशासन से मिलकर अपने हाथ आगे बढा सकती है। इस दौरान उनके साथ स्टाफ के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन