Visitors have accessed this post 128 times.

सिकंदराराऊ : मतदाता जागरूक अभियान की तहत प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल सिकंदराराव द्वारा एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें अपने वोट के निशान के साथ अपनी सेल्फ़ी भेजने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप 2 लकी सेल्फ़ी को वाटर कूलर और 1 लकी सेल्फ़ी को 50GB इंटरनेट डाटा दिया गया।
उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह द्वारा लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें डॉ रामकुमार गुप्ता की माता जिनकी उम्र 108 वर्ष है । दूसरी सेल्फ़ी गिरीश मोहन गुप्ता और तीसरी सेल्फ़ी हरपाल सिंह यादव की निकली । उपजिलाधिकारी ने तीनों सेल्फ़ी वालों को बधाइयाँ दी और प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल को इस कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं ।
इस अवसर पर विशाल वार्ष्णेय, अभितेष राजा जी, अमर दरगढ़, विनय माहेश्वरी, इंद्रदेव पालीवाल , पारस गुप्ता, मोहित बघेल, रितिक गुप्ता, वैभव वार्ष्णेय, विकास गुप्ता, कपिल वर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय , राज वार्ष्णेय, अंकुश उपाध्याय आदि व्यापारी शामिल रहे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-