Visitors have accessed this post 357 times.

हसायन के OMB इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के द्वारा मातृ दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षकों के द्वारा मां के बारे में बताया गया हर मां अपने बच्चों के लिए जीवन भर समर्पित रहती है मां की त्याग और प्यार की गहराई को मापना भी संभव नहीं है और नाही हम मां के अहसानो को चुका सकते हैं मां के लिए जितना भी करो उतना कम ही है क्योंकि मां की बराबरी कोई नहीं कर सकता किसी ने सच ही कहा है ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता इसीलिए उसने मां को बनाया है सभी बच्चों को अपनी मां के प्रति सम्मान प्यार अच्छा व्यवहार रखना चाहिए छात्र-छात्राओं ने मिट्टी से शानदार मातृ दिवस कार्ड और आकर्षक दिल के आकार में पेंटिंग भी बनाई इस मातृ दिवस के अवसर पर मैनेजर ओम प्रकाश यादव डायरेक्टर सुभाष यादव प्रधानाचार्य दीपक सेंगर पंकज शर्मा राधा गुप्ता व समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहेl

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-