Visitors have accessed this post 358 times.

सासनी (हाथरस) : कोरोना महामारी के चलते शिवार्च फाउंडेशन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर खाना व राशन वितरित कर रहे है। तभी उन्हें एक ऐसा परिवार मिला जिसके पास न तो आशियाना है और न ही भोजन वह टीवी रोग से भी ग्रसित है,। पदाधिकारियों ने बीमार को ऐंबुलेंस बुलाकर हॉस्पीटल भिवाया और उसका उपचार शुरू कराया।

सोमवार को भोजन सामिग्री वितरण के दौरान शिवार्च फाउण्डेशन पदाधिकारी अर्चित गौतम ने बताया कि कि गोपाल कुमार नामक व्यक्ति जो स्टेशन रोड गंदे नाले के पार स्थित स्विमिंगपूल के पास खुले में अपनी नानी के साथ रहता है। उसके परिवार में कोई सदस्य नही है। उसकी नानी कई वर्षां से टीवी मरीज है। उसके पास इतना धन नहीं है कि वह उपचार करा सके। पदाधिकारियों ने एम्बुलेंस से उसे सीएचसी भिजवाया जहां उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों अर्चित गौतम ,शुभम पाठक, के साथ पीयुष पाराशर , नितिन शर्मा, धु्रव शर्मा, आशुतोष पाठक, आदि कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इनपुट : आविद हुसैन

हाथरस एवं आस पास की ख़बरों को सबसे पहले जानने के लिए तुरंत डाउनलोड करें TV30 INDIA न्यूज ऐप
डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp