Visitors have accessed this post 538 times.

हाथरस : शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन व अराजकतत्वों पर शिंकजा कसने के लिए सीओ, कोतवाल ने पुलिस बल के साथ अतिसंवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। सीओ सिटी रामवृक्ष यादव, थाना कोतवाली प्रभारी एके सिंह व लाला का नगला चौकी प्रभारी राजेश यादव मय पुलिसबल के साथ लाला का नगला, नाई का नगला, बाला पट्टी, घासमंडी, विजय नगर में फ्लैग मार्च किया। मार्च के दौरान पुलिस बल को देखकर बाहर घूम रहे लोग अपने-अपने घरों की ओर दौड़ पड़े और दरवाजे बंद कर लिये। वहीं अराजकतत्व के लोगों में भी डर कायम करने के लिए लाला का नगला में फ्लैग मार्च किया। वहां भी पुलिस ने घरों के बाहर घूम रहे लोगों को हिदायत दी। क्योंकि हॉट स्पाट लगा हुआ और यह इलाका पूरी तरह से शील है। कुछ दिनों पूर्व वहां के वाशिंदों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था। जिसमें 19 लोगों पर मुकददमा दर्ज है और लोगों को जेल भी भेज दिया है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सर्तक व मुस्तैद है।

इनपुट : राहुल शर्मा

हाथरस एवं आस पास की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें , TV30 INDIA न्यूज ऐप , तुरंत डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp