Visitors have accessed this post 638 times.

TV30 INDIA ( व्यूरो रिपोर्ट): हाथरस /सासनी। बच्चे ही देश का स्वर्णिम भविष्य होते है। और शिक्षक स्वर्णिम भविष्य का निर्माता होता है। सेवानिवृत्त के बाद तो दायित्व और भी बढ़ जाते है। क्योकि विद्यालय के बाहर फैली सामाजिक विकृति और पनपते दुराचार की समाप्ति के लिए समाज को जागृत करने का काम ऐसे ही अवकाश प्राप्त शिक्षक ही कर सकते है। जो दीप्तमान सूर्य की तरह ज्ञान की उजाला चारों और फैलाते है। ये उद्गार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद भाजपा सांसद राजेश दिवाकर ने सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज के शिक्षकों के विदाई समारोह में व्यक्त किए। शनिवार को सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए डा. प्रमोद उपाध्याय शिक्षक रमेश रावत,एंव विद्यालय के निष्ठावान कर्मचारी लेखराज को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित कर भावभीनि विदाई दी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने स्वर विस्तारक यंत्र व दस हजार रुपए विद्यालय को भेंट किए। वही लेखपाल ने विद्यालय को इन्वेटर बैट्ररी समर्पित कर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। कार्यक्रम का संचालन क्रमल वार्ष्णेय व अध्यक्षता डी. पी. उपाध्याय द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र शर्मा, डा. दीपक जैन, अरुण कौशिक, यज्ञदत्त शर्मा, सुधा शर्मा, दीपक शर्मा, डा. लोकेश शर्मा, के अलावा स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

हाथरस एवं आस पास की हर छोटी बडी खबर को अपने मोबाइल पर सबसे पहले देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA एप्प डाउनलोड करें ।

यह भी देखे : भारत की सबसे खतरनाक दो नदियां

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp