Visitors have accessed this post 586 times.
सासनी (हाथरस) : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनरतले हाथरस पूर्व चेयरमैन डौली माहौर और उनके पति वासुदेव माहौर ने सासनी के गुनगुन इक्लेव में एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व मे असहाय गरीब जरुरतमंद ब्यक्तियो को भोजन खाद्य सामग्री बितरित की।
गुरूवार को भोजन सामिग्री वितरित करते हुए श्रीमती माहौर ने कहा कि देश में आई इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारा कर्तव्य बनता है कि कोई भी मजलूम भूखा न सोए और उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में लॉकडाउन में होने वाली परेशानी सामने न आए। भोजन सामिग्री वितरित करते वक्त विजय कुमार शर्मा, रंजना वार्ष्णेय, डॉ. रक्षपाल, विवेक वार्ष्णेय, , डॉ.सोहन लाल, संजीव वार्ष्णेय, संजय जैन, मुबीन खान आदेश अग्रवाल, इंद्रा जायसवाल पंकज तिवारी आदि का बिशेष सहयोग रहा।
इनपुट : आविद हुसैन