Visitors have accessed this post 577 times.

हाथरस : जनपद में बनाये गये आश्रय स्थलों की स्थिति जानने एवं उक्त सेंटरों पर क्वारेंटाइन किये गये विभिन्न व्यक्तियों के रहन-सहन एवं खान-पीन की वास्तविकता जाँचने के उद्देश्य से आज डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार तथा मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने कुछ क्वारेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया।

लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल हतीसा क्वारेंटाइन सेंटर में कुल 55 व्यक्ति आवासित हैं, जिसमें 53 हरियाणा प्रदेश के हैं। उक्त सभी व्यक्तियों को समय से खाना मिल चुका था। मौके पर उक्त सेंटर के प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी, हाथरस उपस्थित थे। क्वारेंटाइन व्यक्तियों में से कुछ से बात की गई तो उनके द्वारा रहने व खाने की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताई गई तथा बताया गया कि हाथ धेने वाल साबुन जो पूर्व में दिये गये थे वह खत्म हो गये हैं। तद्नुसार मौके पर उपस्थित प्रभारी को साबुन एवं अन्य जो जरूरी सामान हो तत्काल उपलब्ध् कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही सभी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।
आर०पी०एम० डिग्री कालेज कोटा रोड हाथरस सेंटर पर प्रभारी ए0आर0 कॉपरेटिव, बीडीओ मुरसान एवं एडीओ पंचायत मौके पर उपस्थित मिले। उक्त सेंटर पर कुल 61 व्यक्ति क्वारेंटाइन हैं, जिनमें से लगभग 10 व्यक्ति कमरों से बाहर आकर इकट्ठे होकर आपस में बातें कर रहे थे। तत्काल उक्त लोगों को हिदायत देकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त सेंटर पर लगभग 07-08 महिलाएं भी आवासित हैं, जिनका जनपद आगरा, अलीगढ से आना बताया गया। उक्त सेंटर पर खाना वितरित किया जा चुका था एवं खाने की गुणवत्ता संतोषजनक थी। एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि उक्त सेंटर से भी मेडीकल टीम द्वारा कुछ व्यक्तियों के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजे गये हैं।
दून पब्लिक स्कूल हाथरस सेंटर पर जनपद प्रयागराज से आये हुए 23 बच्चे क्वारेंटाइन हैं, जो कि तत्समय खाना खा रहे थे। खाने की गुणवत्ता ठीक थी। मुख्य चिकित्साधिकारी की मेडीकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उक्त समय तक नहीं पहुंची थी, परन्तु थोड़ी देर बाद डीएम को सूचना दी गई कि मेडीकल टीम उक्त सेंटर पर पहुँच गई है एवं बच्चों का परीक्षण कर रही है। निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद यदि बच्चों में कोई लक्षण न हो तो उन्हें नियमानुसार होम क्वारेंटाइन करा दिया जाये तथा किसी बच्चे में लक्षण पाये जाने पर उसे इसी सेंटर पर क्वारेंटाइन किया जाये तथा उक्त बच्चों के स्वास्थ्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी देखे : इस तरह से बनाकर खाएं मखाने मिलेंगे यह फायदे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave