Visitors have accessed this post 876 times.

सासनी (हाथरस) : भुवनेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष राजस्व सामयिक संग्रह अमीन संघ हाथरस ने अपने निवास पर अनशन शुरू किया तथा सभी से अपील की कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे अनशन में अपने घर पर रहकर सवूकवूद का पालन करते हुए पूर्ण सहभागिता करें।

अपनी मांगों में अमीनों ने कहा है कि नियमावली संशोधन,सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली शासन में लम्बित है। अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए 4 बार माननीय मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिगत मुलाकात कर कार्यवाही की मांग एसोसिएशन द्वारा की जा चुकी है लेकिन आस्वाशन के बाद भी शासन स्तर पर संतोष जनक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अमीनों का आरोप है कि ं कोरोना महामारी के चलते सरकार ने दैनिक वेतन भोगी, आउट सोर्सिग सहित समस्त प्रकार के कर्मचारियों को सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन राजस्व विभाग में कार्यरत सीजनल अमीनो व अनुसेवको को किसी प्रकार की मदद नहीं दी है। जिसकी वजह से सीजनल कर्मचारियों के सामने भरण पोषण की विषम समस्या पैदा हो गयी है। एसोसिएशन ने सीजनल अमीनो व अनुसेवको की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते 21 अप्रैल को अपने आवास पर अनशन करने की घोषणा की थीं जिसे जिला प्रशासन कानपुर नगर ने जबरिया रोक दिया और ज्ञापन लेकर शासन को भेज दिया। जिसके चलते संगठन को शासन पर मांगे पूरा करने का समूहिक दबाव बनाने के लिये 04 मई को एक दिवसीय सामूहिक अनशन करने का निर्णय लेना पड़ा है। अमीनों ने अपने अध्यक्षों से उम्मीद जताई है कि सभी सीजनल अमीन व अनुसेवक साथी अपने अपने आवास पर एक दिवसीय अनशन (भूख हड़ताल) करके सरकार पर दबाव बनाने में संगठन की मदद करगे । यह पत्र जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तथा प्रदेश महामंत्री दीपेश भारद्वाज को भी भेजा है।

इनपुट : आविद हुसैन