Visitors have accessed this post 621 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : एटा रोड स्थित गांव गढ़िया इकबालपुर में अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और खनन माफिया मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को बरामद किया है । जिन्हें पुलिस कोतवाली ले आई।

बता दें कि इन इस समय क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है और वह प्रशासन को लगातार चुनौती देकर मिट्टी का अवैध खनन बेख़ौफ़ होकर कर रहे हैं। इसी के चलते गत रात्रि को उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गांव गढ़िया इकबालपुर में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से किया जा रहा है । जिस पर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ छापेमार कार्यवाही की। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और खनन माफिया ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन को मौके पर छोड़कर भाग गए । पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को बरामद किया है । पुलिस खनन माफियाओं की पड़ताल करने में जुट गई है ।

इनपुट : अनूप शर्मा