Visitors have accessed this post 480 times.

चंदपा क्षेत्र के गांव झीगुरा मैं खेत से चारा लेकर बुग्गी से आ रहा किशोर की बुग्गी के टायर के नीचे आने से मौत परिवार में मचा कोहराम मृतक ललती उर्फ गूगा उम्र 17 साल पुत्र स्वरगीय पूरन सिह जाटब अपनी बुग्गी से चारा लेकर घर लौट रहा था कि अचानक गड्ढा आने से नीचे गिर गया और बुगी का पहीया उपर से उतर गया आनन फानन मैं परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया मृतक (गूंगा वहरा) था परिवार वालों ने किया दाह संस्कार ।

INPUT – Netrapal Phatak