Visitors have accessed this post 321 times.

कोरोना वायरस जैसी महामारी आज हमारे देश मे बल्कि समूचे प्रदेश मे महामारी अपना भयानक रूप दिखा रही है उसी के चलते लॉक डाउन होने के कारण से बसो का आवागमन बंद किया गया था जिसके चलते दिनांक 1/6/20 से बसो का आवागमन शुरू किया गया सोमवार की सुबह उरई रोडवेज बस डिपो से एक एक बस झांसी, कानपुर, इटावा, हमीरपुर के लिए रवाना हुई सूचना के अभाव मे रोडवेज बस स्टैड पर यात्रियो की संख्या कम होने के चलते प्रत्येक बस मे मात्र 15 – 20 सवारी ही यात्रा कर रही है।वही पिछले दिनों यह बसें फुल होकर चलती थी जिसमें कि यात्रियो के द्वारा सीट ना मिलने पर असुविधा जताई जाती थी उरई बस स्टैंड डिपो इंचार्ज भूपेश कुमार, लिपक भजन लाल, अंकित पटेल ने बताया कि आज 1 जून से सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक नियमित रूप से बस स्टॉप खुलेगा और कानपुर, झांसी, इटावा, हमीरपुर, बाँदा आदि रूटो पर नियमित बसो का संचालन शुरू हो गया है। बस मे यात्रा करने वाले सभी यात्रियो के नाम पते मोबाइल नंबर लिखे जा रहे है तथा थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगो को बस में यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। दोपहर 2:30 बजे तक झांसी, कानपुर, उरई आदि डिपो की एक दर्जन से अधिक रोडवेज बसे उरई से रवाना हो चुकी है। आज वही दूसरे दिन भी बसो मे यात्रियो का नजारा फीका दिखाई दिया |

INPUT – योगेश द्विवेदी