Visitors have accessed this post 770 times.

सिकंदराराऊ :  कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल के समीप एक साइकिल सवार युवक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी । जिसके परिणाम स्वरूप युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है । वहीं घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर गांव पर ब्रेकर बनबाने की मांग करते हुए जाम लगा दिया । सूचना पर पुलिस एवं उपजिलाधिकारी पहुँच गए । जहाँ उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम को खुलवाया।
बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि 9:00 बजे नरेश पाल पुत्र शिव सिंह निवासी गांव शेरपुर थाना सिकंदराराऊ कस्बा सिकंदराराऊ से साइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहा था । जैसे ही युवक गांव नगला जलाल के समीप पहुंचा। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रोंद दिया। जिसके परिणाम स्वरूप युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से ट्रक को भगाकर ले गया । आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया । जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और गांव पर ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे । जिससे कासगंज रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस एवं उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला । जाम लगने से कासगंज रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई । वही आज एसडीएम विजय कुमार शर्मा ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से वार्ता की और उन्हें गांव नगला जलाल पर ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए।

INPUT – अनूप शर्मा