Visitors have accessed this post 636 times.

सिकंदराराऊ : थाना हसायन क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर निवासी एक दलित के घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट कर दी और जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया। मारपीट में पीड़ित गंभीररूप से घायल हो गया । पीड़ित ने कोतवाली में चार नामजदों के खिलाफ हरिजन एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव ज्ञानपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र प्रसादी ने लिखाई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह बुधवार की रात 8:00 बजे अपने घर पर बैठा हुआ था । तभी गांव के ही मुलायम सिंह पुत्र विजयपाल , गोविंद पुत्र बुधपाल सिंह, विकास कुमार पुत्र चंद्रपाल , बबलू पुत्र पप्पू उर्फ प्रमोद धार हथियार से लैस होकर घर में घुस आए और जाति सूचक गालियां देने लगे। पीड़ित ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उसके ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया । वही बीच बचाव में आई पीड़ित की पत्नी मीना देवी एवं बच्चों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

INPUT – अनूप शर्मा