Visitors have accessed this post 354 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़िया इकबालपुर निवासी एक युवक का मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है । जिसके चलते हुए आरोपी उस पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। फैसला न करने पर आरोपियों ने दो सगे भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां से गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है।
बताया जाता है कि गांव गढ़िया इकबालपुर निवासी कुसुम पाल पुत्र सूरतराम का गांव के ही लोगो से एक वर्ष पूर्व विवाद हो गया था। उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी उस पर फैसला करने को दबाब बना रहे है। उक्त मामले में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इस गांव में दोनों पक्ष के मध्य खूनी संघर्ष जारी है। शुक्रवार की सुबह पीड़ित अपने भाई देवेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से कस्बा सिकंदराराऊ की ओर आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार दोनों भाई एटा रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप पहुँचे । तभी आरोपियों ने लाठी डंडो एवं धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से प्रहार कर दिया । जिससे बाइक सवार दोनों भाई लहूलुहान हो गए। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायल भाइयों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

INPUT – अनूप शर्मा