Visitors have accessed this post 352 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

चंदपा पुलिस का सराहनीय कार्य विगत दिन मैक्स और कैटंर की टक्कर में चालक के घायल होने पर मैक्स मैं रखे एक लाख पांच हजार रुपये पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये थे।आज मैक्स चालक का भाई कोतवाली पहुंचा और कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार को पैसों के बारे मैं जानकारी दी कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने कोतवाली के हैड मुहर्रर महेशपाल जादौन पर रखे एक लाख पांच हजार रुपये लेकर चालक के भाई को किये बापस।
चालक के भाई ने कोतवाली चंदपा पुलिस के इस सराहनीय कार्य से चन्दपा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

INPUT – गोविन्द कुमार शर्मा