Visitors have accessed this post 396 times.
सिकंदराराऊ : अब तक सिकंदराराऊ ब्लॉक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा हुआ था। रविवार को कपड़ा व्यापारी के संक्रमित होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। क्षेत्र के गांव बरतर खास में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लोगों में भय की स्थिति पैदा हो गई है। संक्रमित व्यक्ति होने की पुष्टि चिकित्साधीक्षक डॉ विवेक यादव ने की है।
बता दे कि संक्रमित वृद्ध के घुटनों में दर्द था । जिसकी दवा लेने को वृद्ध मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ गया था । जंहा उपचार के दौरान वृद्ध की कोरोना की जांच कराई गई। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल प्रशासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचना दी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है। वही प्रशासन गांव को हॉटस्पॉट करने की तैयारी में जुट गया है। वहीं अब तक कोरोना पॉजिटिव के दो केस हो चुके है।
INPUT – अनूप शर्मा