Visitors have accessed this post 318 times.
सासनी (हाथरस) : केनरा बैंक सासनी में रूपये निकालने आए युवक से एक युवक ने इमरजेंसी के तौर पर बात करने को मोबाइल मांगा आंख छिपते ही कथित युवक मोबाइल लेकर फुर्र हो गया। जिसकी शिकायत पीडित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है।
गंव तिलौठी निवासी अजय कुमार पुत्र हाकिम सिंह केनरा बैंक में घरेलू काम के लिए रूपये निकालने आया था। जहां पहले से मौजूद एक युवक ने अजय से इंमरजेंसी कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा कहा कि वह जल्दी में अपना मोबाइल घर भूल आया है। उसे अपने घर से जरूरी बात करनी हैं। अजय ने इस विनती पर कथित युवक को मोबाइल दे दिया। बात करने के बाद युवक ने मोबाइल वापस कर दिया। मगर कुछ सेंकड बाद युवक ने फिर मोबाइल मांगा। तभी अजय बैंक में काउंटर पर किसी काम में जुट गया। इसी बीच कथित युवक अजय का मोबाइल लेकर फरार हो गया। अजय की ने जब उस युवक को पलटकर देखा तो युवक मोबाइल लेकर नदारद था। अजय ने युवक को काफी तलाशा मगर युवक जब तक अपने मकसद को अंजाम देकर काम पूरा कर चुका था। अजय ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस केनरा बैंक पहुंची जहां कथित युवक को काफी तलाश किया। सीसीटीवी कैमरा की पुटेज खंगाली मगर कोई सुराग नहीं मिला। अजय ने अज्ञात युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
इनपुट : आविद हुसैन