Visitors have accessed this post 1369 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर रिसीवर के पक्ष में आये सेवायत दसविसा में मंदिर की हक की लड़ाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने ।
गोवर्धन। परिक्रमा मार्ग मानसी गंगा के तट स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर के हक को लेकर नियुक्त रिसीवर के पक्ष में सेवायत ने खुलकर समर्थन किया है। वहीं सुबह गैर सीटाटिया समाज के लोगों ने विपक्ष में प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर न्यायापालिका द्वारा रिसीवर रमाकांत गोस्वामी को नियुक्त किया है। उनको अधिकार न्यायालय द्वारा ही मिले हुए हैं। रिसीवर द्वारा मंदिर में फर्स लगाने का कार्य कराया जा रहा है। सोमवार की सुबह दसविसा के गैर सीटा समाज के लोगों ने मंदिर के धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। इसके बाद सीटाटिया समाज के लोगों ने एकजुट होकर रिसीवर के पक्ष में समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि मंदिर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग काम को रूकवाना चाहते हैं जो कि गलत है। कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण का विरोध करना गलत बात है। पूरा सीटाटिया समाज रिसीवर के पक्ष में है। इस अवसर पर गुड्डू बोहरे, छैलबिहारी, गणेश पहलवान, मदन गोपाल, तुलसीराम, मनोज लंबरदार, राकेश शर्मा, विष्णु कांत शर्मा आदि थे।