Visitors have accessed this post 837 times.

अगरआप ऑनलाइन मंगाते हैं फूड तो रखे इन चीजों का ध्यान ।

कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी की भी छूट दी गई है । लेकिन इस समय ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है । इस वक्त सबसे जरूरी ये है कि जो लोग ऑनलाइन फूड आर्डर कर रहे हैं, उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। जिससे वे संक्रमण के खतरे से बच सकें। और फूड पार्सल को घर पर रिसीव करते समय सावघानी बरतने की बहुत ही जरूरत है। सबसे पहले आप डिलीवरी ब्वॉय से सोशल डिस्टेंस बनाए रखना हैं । और पार्सल को सेनेटाइज करें और खाना गरम करके ही खाएं।

1. जहाँ से आपके यहाँ फूड आ रहा हो वहाँ के रेस्टोरेंट के किचन को सैनेटाइज किया जा रहा या नहीं यह जानकारी जरूर कर लें।

2. साथ ही यह भी देखें कि रेस्टोरेंट और होटल्स प्रशासन गाइडलाइन्स फॉलो कर रहें हैं या नहीं।

3 फूड तैयार करने वाले कुक और वेटर् का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है या नहीं। यह सब जानकारी करने के बाद ही आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करें।

4 डीलीवरी बॉय ने मास्क पहन रखा हैं कि नही ।

INPUT – Brijmohan thinua