Visitors have accessed this post 610 times.

अभी मानसून ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है और इसके बावजूद कानपुर नगर के हर बात की जाए तो कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो हल्की बारिश नहीं टापू बन जाते हैं हम बात कर रहे हैं विष्णु थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड 22 के सोसाइटी क्षेत्र द्विवेदी नगर सिद्धार्थनगर की यहां पर रहने वाले आम जनमानस का जीवन हल्की बारिश में ही त्रस्त हो जाता है और उन्हें घर में ही कैद रहना पड़ता है यहां पर बनी हुई कच्ची गलियां और साथ ही साथ उसमें होने वाला जलभराव यहां की आम जनमानस को पूर्णता परेशान कर देता है हल्की बारिश में ही या कच्ची गलियां जलमग्न हो जाती है जिसमें कई बार राहगीर चोटिल भी हुए हैं पार्षद पति अजय पांडे ने बताया मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया गया है और सोसाइटी क्षेत्र में पढ़ने वाले क्षेत्रों में द्विवेदी नगर के कई हिस्सों की संपूर्ण कंप्लीट करा दी गई साथ ही औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना जिनका की है विधानसभा क्षेत्र पड़ता है उनसे भी बात करके बराबर इस क्षेत्र का विकास का प्रयास किया जा रहा है पर कहीं ना कहीं जाए क्षेत्र सोसायटी क्षेत्र पड़ता है जिस कारण क्षेत्र में नगर निगम कोई भी कार्य नहीं करना चाहता मंत्री जी द्वारा विधायक निधि अन्य माध्यमों से यहां पर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं हां कहीं ना कहीं यह बात सत्य है की सड़कों के ना होने से कुछ सोसाइटी क्षेत्र में स्थिति इस तरह बन जाती है कि लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है पर आगे हम इस तरह प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही इस समस्याओं से पार पा सके वहीं क्षेत्रीय जनता का कहना है हर बार यही उम्मीद रहती है कि हम इस वर्ष अपने घर के सामने सड़कों को देख पाएंगे पर ऐसा नहीं हो पा रहा है क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर सोसायटी होने की वजह से ना तो सड़क है ना ही ना ली है इस कारण यहां पर रहने वाले लोगोंकी जिंदगी बदसे बदतर होती जा रही है अब देखना होगा कि वार्ड 22 के इस क्षेत्र के हालात कब सुधारते हैं |

INPUT – Abhay Thakur