Visitors have accessed this post 600 times.

कालपी (जालौन)- आज दिन गुरुवार को कालपी कॉलेज कालपी की नवनियुक्त प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता ने आज महाविद्यालय कालपी कालेज की संभाली कमान डॉ सुधा गुप्ता ने बताया कि 1988 मे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से एम.ए.की शिक्षा प्राप्त की सन 1991 मे कालपी कॉलेज कालपी राजनीतिक विज्ञान विषय मे प्रवक्ता पद पर कार्य प्रारंभ किया वर्ष 1998 मे जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी आपको बता दे कि डॉ सुधा गुप्ता जी बीते 29 वर्षों से राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता पद पर कार्य कर रही है। पदभार संभालते ही डॉ सुधा गुप्ता ने बताया की महाविद्यालय जो हमे जिम्मेदारी दी है मै उसका निष्ठा लगन के साथ निर्वहन करूंगी विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाकर गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी आज दिन गुरुवार को डॉ सुधा गुप्ता ने पंडित शिव शंकर शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राचार्य पद का पदभार ग्रहण कर लिया इस खुशी के अवसर पर पं.शिवशंकर शास्त्री तथा पूर्व प्राचार्य डा.मृत्यंजय सिंह, डॉ धर्मेन्द्र पाल सिंह, डॉ मधु प्रभा तिवारी, डॉ संतोष पांडे, चंद्रभान सिंह, बृजेंद्र सिंह, डॉ सोमचंद्र चौहान,राधा रानी,डॉक्टर विनीत चतुर्वेदी, कीर्ति पुरवार ,शैलेंद शेखर वशिष्ठ, डॉ पंकज द्विवेदी ,आसिफ खान ,संजय निषाद ,वरिष्ठ कार्यालय प्रभारी विवेक कुमार निगम ,पुस्तकालय अधीक्षक आनंद चौधरी, मुकेश पाठक ,श्याम बहादुर थापा, संजय सिंह, मंगल सिंह, राधे श्याम, पप्पू मुकेश ,शिशुपाल, पंकज भारती, विजय कुमार सहित आदि लोग रहे मौजूद।डॉ सुधा गुप्ता को बधाई देने का जमावड़ा लगा रहा।

INPUT – योगेश द्विवेदी