Visitors have accessed this post 429 times.
कालपी (जालौन) : दिन रविवार को कालपी कॉलेज कालपी मे सोशल डिस्टेंशन को ध्यान मे रख कर लगभग 251 पौधो का लक्ष्य लेकर वृक्षारोपण किया पौधारोपण लक्ष्य पूरा करने के लिए अनुपालन मे कोविड-19 बचाव के नियमो को ध्यान मे रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन वृक्षा रोपण मे किया गया उत्तर प्रदेश के शासन निर्देशानुसार निर्देशक उच्च शिक्षा विभाग प्रयागराज एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के निर्देशन मे कालपी महाविद्यालय कालपी मे आज दिनांक 05/ 07/ 2020 को सघन वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व प्राचार्य डॉ मृत्युंजय सिंह एवं वर्तमान प्राचार्या डॉ सुधा गुप्ता जी के द्वारा वृक्षारोपण करके शुभारंभ किया गया महाविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे शहतूत, नीम, सागौन ,नींबू ,इमली ,बेलपत्र, अनार,एवं औषधि पौधे फलदार पौधे छायादार पौधे तथा टिका हुआ बेश कीमती पौधो का रोपण किया गया पौधारोपण के इस अभियान मे विद्यालय के कुलान शासक डॉ धर्मेंद्र पाल सिंह, अर्थशास्त्र विभागध्यक्ष डॉ मधु प्रभा तिवारी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सोमचंद चौहान ,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कीर्ति पुरवार, कार्यालय अधीक्षक विवेक निगम, नगर पालिका पार्षद सुरजीत सिंह, मंगल सिंह, राधेश्याम ,मुकेश, श्याम बहादुर थापा ,पंकज भारती, विजय इत्यादि लोगो ने सघन वृक्षारोपण मे भाग लिया वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा गुप्ता ने सभागार मे अपने उद्बोधन मे 251 पौधारोपण लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व कराते हुए पौधा रोपड़ करने का लक्ष्य आगामी दिनो मे पूरा किया जाएगा और साथ ही मानव जीवन मे वृक्षो के महत्व के बारे मे प्रकाश डाला अंत मे पौधारोपण से संबंधित सभी को संबोधित किया तथा वृक्षो की उपयोगिता का मानव जीवन मे महत्व भी बताया।अंत मे एक शोक सभा कर कानपुर देहात मे शहीद हुए पुलिस जवानो को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
INPUT – योगेश द्विवेदी