Visitors have accessed this post 384 times.
बनखंडी देवी के महंत जमुनादास व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन द्वारा कोतवाली परिसर पर किया वृक्षारोपण
पेड़ हमारे जीवन मे सहायक होते है – नरेंद्र सिंह जादौन
पेड़ पौधे हमे शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम करते है- कौशल कुमार
सबको पेड़ लगाना होगा- महंत जमुनादास
कालपी (जालौन) : आज कालपी के मोहल्ला गणेश गंज ग्राम में रविवार को विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन व उप जिलाधिकारी कौशल कुमार व बृजभूषण तिवारी के साथ प्रिंसिपल कुलदीप शर्मा ने परिषदीय विद्यालय प्राइमरी स्कूल मे वृक्षारोपण का कार्य क्रम किया जिसमेपूरे स्कूल प्रांगड़ मे गड्डे खोदकर कई अच्छी प्रजातियो के पेड़ रोपित किये गये इस दौरान उप जिला अधिकारी कौशल कुमार कालपी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिये सहायक सिद्ध होते है पेड़ पौधे हमे छाया के साथ साथ शुद्घ वायु देते है अगर पेड़ नही होंगे तो लोगो का जीना मुश्किल हो जायेगा विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन और बनखंडी देवी महंत जमुना दास महाराज जी ने कहा पेड़ लगाने से कई फायदे है एक तो यह पेड़ शुद्ध ऑक्सी जन देने का काम करते है और पेड़ हमारे पर्यावरण को सरंक्षित करने में मदद गार साबित होते है उन्होंने कहा कि आज जो सूखा और बाड़ असमय आना पेड़ो की अंधाधुंध कटान का ही कारण है पेड़ कट रहे और लग कम पा रहे है बनखंडी देवी महंत जमुना दास महाराज जी ने कहा कि सबको ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए जिससे खेती किसानी को फायदा हो सके वृक्षारोपण मे उपस्थित विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ,उप जिलाधिकारी कौशल कुमार, बनखंडी देवी के महंत जमुनादास जी, बृजभूषण तिवारी, कुलदीप शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कालपी, इंस्पेक्टर क्राइम मनोज कुमार मिश्रा, एसएसआई दिनेश कुरील ,कमल प्रताप सिंह, सुनील सैनी, रवि शंकर मिश्रा, गजेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह ,गोकुल सिंह ,अजय कुमार सिंह, कमल किशोर ,दीवान अमर सिंह, राजीव कुमार सहित पुलिस के जवानों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण के अंत मे श्रद्धांजलि देकर शहीदो को नमन किया इस अवसर पर परिसर मे छायादार तथा फलदार वृक्षो को लगाकर धरती को हरा-भरा करने का सभी सम्मानित व्यक्तियो ने बीड़ा उठाया।
INPUT – योगेश द्विवेदी