Visitors have accessed this post 406 times.
मुरसान क्षेत्र के गांव ताजपुर में स्तिथ प्राथमिक विद्यालय में प्रधाअद्यपिका मोनिका मौर्या ने अपने स्कूल के स्टाफ के साथ मिलकर एवं ग्राम प्रधान धर्मबीर सिंह की उपस्थिति में स्कूल परिषर में पेड़ लगाये , विद्यालय की प्रधानाअद्यपिका मोनिका ने कहा कि हमारे जीवन मे पेड़ पौधों का बहुत ही महत्व हैं। हमें पेड़ पौधे लगाने चहिये हैं । इस दौरान स्कूल स्टाफ एवं ग्राम प्रधान धर्मबीर सिंह मौजूद रहे।
INPUT – Brijmohan Thinua