Visitors have accessed this post 652 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा के पंत चौरहे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक के परिजनों ने सीएचसी पर पहुँचकर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों से गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। कोतवाली में चिकित्साधिकारी ने पांच महिला समेत नो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चार नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
चिकित्सक रजनेश यादव ने रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे करीब पीआरडी जवान एक एक्सीडेंट में घायल हुए युवक को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुँचा। जहाँ ड्यूटी पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी तैनात थे और घायल जुगेंद्र पुत्र छोटे लाल निवासी गांव गढ़िया इकबालपुर का उपचार कर रहे थे। तभी उसके परिजन उपचार न करने का आरोप लगाते हुए आए और पीड़ित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। आरोपियों द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा भी पहुँचाई गई। आरोपियों ने सीएचसी पर मौजूद मरीज एवं उनके तीमारदारों से मारपीट भी की। रिपोर्ट में मिट्ठू सिंह पुत्र मेघ सिंह , शिशुपाल , रामअवतार , राजकुमार पुत्रगण मिट्ठू सिंह , पिंकी पत्नी लाखन सिंह , रामश्री पत्नी मिट्ठू सिंह , पूनम पत्नी सुखवीर , गीता पत्नी जुगेंद्र , विमला पत्नी उदयवीर निवासीगण गांव गढ़िया इकबालपुर थाना सिकंदराराऊ को नामजद किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी मिट्ठू सिंह , शिशुपाल , रामअवतार ,राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

(अनूप शर्मा)