Visitors have accessed this post 337 times.

हाथरस जिले की सादाबाद में कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया के अलावा कस्बा इंचार्ज डिप्टी सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों का बीच राम मंदिर गली जबाहर बाजार में जोशीला स्वागत मंडल मंत्री अमित वर्मा ने किया है स्वागत करताओ ने बताया कि कानपुर में 8 शहीद पुलिसकर्मियों का बदला जिस तरह लिया गया उसको देखते हुए पुलिस द्वारा सही काम किया गया है इसलिए उनका सम्मान किया गया है और बधाई दी गई है
मण्डल मंत्री अमित वर्मा भाजपा प्रवक्ता सुधीर गर्ग पवन अग्रवाल मंडल कोषाध्यक्ष रूप मनोहार मेंबर लोकनाथ गर्ग हीरा लाल जैसवाल विष्णु पचौरी पंडित चंद शेखर गौरव गॉड निर्मल गौतम पंडित अजित सरस्वत नीरज जैसवाल राकेश वर्मा संजय कालरा संटू बंसल आदि लोग थे |

INPUT – Akhilesh kumar