Visitors have accessed this post 334 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

कोरोना महामारी के चलते गेंदा के       फूल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा हैं। मुरसान ब्लॉक के गांव ककरावली में अमित कुमार ने 15 बीगे गेंदा की खेती की है। अमित कुमार ने tv30इंडिया से बातचीत में बताया कि । इस बार गेंदा के फूल   कोई नही खरीद रहा हैं ।पिछली बार काफी अच्छे रेटों में गेंदा का फूल बिका था ।और काफी मुनाफा भी हुआ था। अब इस बार तो कोरोना महामारी के चलते   लोकडाउन लग गया था जिसकी वजह से धर्मिक स्थल बन्द रहे थे । उसी की वजह से व्यापारी अच्छे रेटों में गेंदा के फूलो को नही खरीद पा रहे हैं । जिसकी वजह से हमे काफी नुकसान हो रहा हैं।

यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave