Visitors have accessed this post 527 times.

सिकंदराराऊ : नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार द्वारा कोविड हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया। अब नगर पालिका में आने वाले सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजेशन एवं उनकी स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण ऐसी महामारी है। जिसका बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। इसलिए सभी नागरिक बचाव के उपायों पर अमल करें और स्वच्छता का ध्यान रखें। अनावश्यक रूप से नगर पालिका तथा अन्य किसी भी स्थान पर न जाएं और न ही भीड़भाड़ का हिस्सा बनें । मास्क का अवश्य प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का पालन करे। इस अवसर पर कपिल कुमार, पवन शर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय , नवेद अल्हानूर, इमरान मलिक ,
फईम अंसारी आदि मौजूद थे।

(अनूप शर्मा)