Visitors have accessed this post 482 times.

सादाबाद बुधवार को सट्टेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कोतवाली सादाबाद के उपनिरीक्षक डिप्टी सिंह ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए अभियुक्त जितेंद्र उर्फ टीटू पुत्र गंगाराम निवासी चांवड वाला मोहल्ला थाना सादाबाद एवं अभियुक्त रॉयल पुत्र गोवर्धन निवासी मोहल्ला पोखर वाला थाना सादाबाद को सट्टा पर्ची एवं 1000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 284/ 20 धारा 3G एक्ट सट्टा एवं मुकद्दमा संख्या 285 /20 की धारा 3 जी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है उपनिरीक्षक डिप्टी सिंह ने बताया कि आगे भी वह सट्टा माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही जारी रखेंगे कुछ राजनीतिक लोग भी इस सट्टे के कारोबार में लिप्त है जिनकी वजह से सादाबाद में सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है |

INPUT – Deepak Pauchaury