Visitors have accessed this post 431 times.
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी महिला के घर में घुसकर आरोपियों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर एक अज्ञात समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि गत 15 जून की रात्रि 9 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी रहीस पुत्र लतीफ खा, राजाबाबू पुत्र शरीफ निवासीगण मोहल्ला मटकोटा, नासिर पुत्र कल्लू, चाहत पुत्र मुशीर निवासी गण मोहल्ला मटकोटा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में घर मे घुस आए और अज्ञात व्यक्ति ने दरवाजे की कुंडी लगा दी। पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ लिया। रईस व नासिर ने अपनी अपनी आंटी से तमंचे निकाल लिए तथा उसे डराया धमकाया और सभी आरोपियों ने तमंचे के बल पर बारी बारी से दुष्कर्म किया । आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
(अनूप शर्मा)