Visitors have accessed this post 291 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फीस वृद्धि व प्राइवेट अध्यापकों को समय से वेतन न मिलने के संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। पूर्व प्रान्त कार्यालय मंत्री देवकांत कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में जिलाधिकारी के आदेश पर विद्यालयों ने या तो तीन महीने की फीस माफ कर दी है या फीस न बढ़ाने का भरोसा दिया है। किंतु यहां फीस माफ करना तो दूर ऊपर से बढा दी गयी है। प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अखिल वार्ष्णेय ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदेश है कि कोई भी विद्यालय ट्यूशन फीस के अलावा कोई भी फीस न ले। लेकिन तहसील सिकंदराराऊ के कुछ प्राइवेट विद्यालयों ने मनमानी करके फीस बढा दी है एवं ऑनलाइन क्लास का भी अलग से चार्ज ले रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर शांतम माहेश्वरी, आशु माहेश्वरी, कन्हैया वार्ष्णेय, प्रकाश वार्ष्णेय मौजूद थे ।

(अनूप शर्मा)