Visitors have accessed this post 559 times.

मुरसान कोतवाली पुलिस ने मुरसान क्षेत्र के गांव मगटई से 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि गांव मंगटई के निकट जुआ हो रहा हैं। जब पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 4 ज्वारियो को धड़ दबोचा जिनके पास से पुलिस ने मौके से 1760 रुपए बरामद किए ।तथा एक ताश की गड्डी बरामद की हैं । गिरफ्तार किए गए ज्वारियो दयालपुर तथा मंगटई के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के एसएचओ संजीव कुमार शर्मा, एसआई अजय कुमार ,कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार रहे ।

INPUT – Brijmohan Thinua