Visitors have accessed this post 428 times.

उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मध्य जलेसर रोड (मानिकपुर) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार- शनिवार की देर रात्रि करीब 50 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसकी शिनाख्त हेतु जी आर पी पुलिस चौकी जलेसर रोड प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने क्षेत्र के लोगो को सूचना के साथ सिविल पुलिस चौकी जलेसर रोड़( मानिकपुर) प्रभारी को भी अवगत कराया है। उक्त चौकी प्रभारी ने भी आस पास के ग्रामों में सोशल मीडिया व फोन आदि के माध्यम से काफी प्रयास किया है। लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी है शव का ऊपरी हिस्सा काफी बुरी तरह क्षत विक्षित होने के साथ कोई भी आई डी व पहचान पत्र आदि उसके पास नही निकला है। सफ़ेद रंग का पजामा पहने हुऐ है। उसकी जेब मे एक बीड़ी का बंडल निकला है। जी आर पी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु अलीगढ़ भेजा है।

INPUT – Akhilesh kumar