Visitors have accessed this post 263 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली परिसर स्थित राष्ट्र वंदना भवन शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा तथा अन्य भाजपा नेताओं द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है । कोतवाल प्रवेश राणा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है। इस अवसर पर विपिन वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, मुगल गुप्ता, मुकुल गुप्ता, नितिन पुण्ढीर, पंकज गुप्ता, शिव प्रताप सिसोदिया, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, राजू सूफी, लोकेश जादौन, अनिल जादौन, अभिषेक वार्ष्णेय, देवकांत कौशिक आदि मौजूद थे ।

(अनूप शर्मा)