Visitors have accessed this post 427 times.

सिकंदराराऊ : ईदगाह इंतजामिया की एक बैठक ईदगाह मुतबब्ली मुजम्मिल कुरैशी की अध्यक्षता में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईदगाह परिसर में सम्पन हुई। इस दौरान ईदगाह मुतबब्ली ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में पड़ने वाला पर्व ईदुलजुहा हेतु शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें और ईद की नमाज को घरों में ही अता करे। समाज को हर तरह की बीमारी महामारी से बचने की जिम्मेदारी हमारे मजहब ने हम पर डाली है। नमाज ईद उल जुहा घर पर ही अदा करें या नमाजे चशत पढ़ें। वहीं खुले में कुर्बानी न करें और कुर्बानी का खून नाली में बहाएं और कुर्बानी के अवशेष को जमीन में दफन कर दें। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें तथा कुर्बानी का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले। बैठक में जाफर अली फारुखी, हाजी सदर खाँ शेरवानी, नवेद अहमद खां, फईम अंसारी, मुशीर कुरैशी, सगीर कुरैशी, समी अख्तर, पप्पू भारती, राजू राइन, सरताज अंसारी आदि मौजूद थे ।

(अनूप शर्मा)