Visitors have accessed this post 339 times.
हाथरस : कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर सासनी मार्ग स्थिति गांव महौं में कुछ लोगों के द्वारा गुरुवार को रामायण का पाठ कराया जा रहा था। बताया जाता है कि उक्त धार्मिक कार्य के दौरान कोतवाली पुलिस व प्रशासन से आयोजक द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी । उक्त धार्मिक कार्यक्रम की किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।जैसे ही धार्मिक कार्यक्रम में लगी हुई भीड़ की वीडियो प्रशासनिक अधिकारियों ने देखी तो उन्होंने वीडियो की जांच पड़ताल कराई। तो मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र का निकला। प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल हाथरस जंक्शन पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों में भगदड मच गई। पुलिस ने धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए हटा दिया गया। पुलिस के द्वारा आयोजक समेत कई लोगों के खिलाफ मुुकदमा दर्ज किया गया है।
(अनूप शर्मा)