Visitors have accessed this post 364 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
अजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला महारी माजरा कचौरा तहसील ने रिपोर्ट में कहा है कि चक मार्ग की पैमाइश के लिए पुलिस बल के साथ लेखपाल गत 23 अप्रैल को स्वयं मौके पर गए। लेकिन अवैध कब्जाधारियों द्वारा पैमाइश नहीं होने दी गई। 17 जून को उपजिलाधिकारी स्वयं समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन इस बार महिलाओं को आगे करके निस्तारण में अवरोध पैदा कर दिया गया। जिसके उपरांत उप जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण हेतु टीम गठित की गई। 30 जून को टीम ने भरपूर कोशिश की तथा सोख्ता गड्ढा बनाने हेतु कहा गया। प्रधान कचौरा को मौके पर बुलाया, लेकिन रामनिवास पुत्र केदारी सिंह यादव, शैलेंद्र कुमार व पंकज कुमार पुत्रगण रामनिवास, पंचम सिंह व सत्यवीर सिंह पुत्रगण अजयपाल द्वारा साफ इनकार कर दिया गया। बाद में चकमार्ग में मिट्टी डालकर आधा रास्ता अवरुद्ध कर दिया है तथा एक फीट दीवार बढ़ाकर मकान बना दिया है ।उसके चक मार्ग और अवरुद्ध हो गया है। इस प्रकार का कृत्य संपत्ति पर अवैध कब्जा है।
वहीं दूसरी ओर अमौसी क्षेत्र के लेखपाल वीरेंद्र वार्सोल ने पन्नालाल, रमेश चंद्र, सुरेश चंद्र, रक्षपाल सिंह, ऋषिपाल व प्रवीण कुमार के खिलाफ निवासी गण गांव नगला गुलाबी माजरा बरामई नगला विजन के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है कि उक्त आरोपियों ने नाली खोदकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। पूर्व में उक्त सड़क मार्ग की पैमाइश उन्होंने की थी और प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य करवाकर मार्ग को सुचारू करवा दिया गया था।

(अनूप शर्मा)