Visitors have accessed this post 940 times.

हाथरस : सांसद राजवीर दिलेर ने बताया कि 4 अगस्त 2020 को विधानसभा सिकन्दराराऊ में जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की शिकायत थी कि सिकन्दराराऊ क्षेत्र के गांव रति का नगला में तैनात लेखपाल वीरन्द्र वारसौल पट्टों की जमीन के नाम पर लोगों से रुपए लेते आये हैं और ऐसा ही एक नया मामला 4 अगस्त को जन सुनवाई के दौरान सामने आया ।
जिसमें सांसद राजवीर दिलेर ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल वीरेन्द्र वारसौल विधानसभा सिकन्दराराऊ से विधानसभा सादाबाद में स्थानान्तरण कर दिया गया । जिसके बाद सांसद राजवीर दिलेर ने बताया कि 8 अगस्त को वह अपनी दिनचर्या के हिसाब से सुबह अपने अलीगढ़ आवास पर ही जनता दरबार लगाकर आये हुए फरियादियों की जन समस्या सुन ही रहे थे कि तभी लेखपाल वीरेन्द्र वारसौल भी वहाँ पहुँचा । जिसके बाद लेखपाल द्वारा मिठाई का डिब्बा दिया गया। जिसमें 50,000 रूपये का लिफाफा रखा हुआ था। जिसमें मुझे लेखपाल द्वारा रिश्वत देने का प्रयास किया गया है। लेखपाल द्वारा मेरी छवि को षड्यंत्र सहित धूमिल करने का प्रयास किया गया है । जो कि मेरी बर्दाश्त से बाहर है। दिलेर ने आगे कहा कि जिस तरीके से मेरे पिताजी ने अपनी 45 साल की राजनीति में अपने नाम पर किसी भी प्रकार का दाग नहीं लगने दिया और मेरी भी हमेशा यही कोशिश रहती है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरुं। इस घटना को लेकर सांसद ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त घटना के बारे में अवगत कराया और लेखपाल के खिलाफ अतिशीघ्र विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ वैद्यानिक कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए सिकन्दराराऊ के थाना हसायन में लेखपाल के खिलाफ एफ.आई.आर भी देर शाम सांसद द्वारा दर्ज करा दी गयी।

(अनूप शर्मा)